Almora News:सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजे की ठेकेदार संघ ने रखी मांग,आक्रोशित लोगो ने किया प्रदर्शन

0
ख़बर शेयर करें -

जाखनदेवी के पास सीवर लाइन बिछाने के दौरान ट्रैक्टर से कुचलने से ठेकेदार की मौत के मामले में संगठन मुखर हो गया है। पर्वतीय ठेकेदार संघ ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर प्रदर्शन किया।उन्होंने जल्द मुआवजा न देने पर जल निगम कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। 

माल रोड पर जाखनदेवी के पास सीवर लाइन बिछाने के दौरान बीते 18 जनवरी को पूर्व प्रधान और ठेकेदार हरीश बिष्ट को ट्रैक्टर ने कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार को पर्वतीय ठेकेदार संघ से जुड़े लोगों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर चौघानपाटा के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पेटशाल के जंगल में आग की सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की त्वरित कार्रवाई- आग पर पाया नियंत्रण

उन्होंने कहा कि ठेकेदार की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। पत्नी के लिए छोटे बच्चों का पालन-पोषण करना मुश्किल है। संघ ने मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन कार्यदायी संस्था अब तक चुप है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम की दोहरी मार: मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

इस संबंध में उन्होंने जल निगम के ईई को ज्ञापन भी भेजा। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट, पूरन पालीवाल, सुरेंद्र सिंह बेलवाल, जगदीश भट्ट, अकरम खान, राहुल सिंह बिष्ट, शंकर सिंह गैड़ा, देवेंद्र धौनी आदि मौजूद रहे। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *