प्रदेश के सभी सरकारी कार्यलयों में बायोमेट्रिक हाजरी अनिवार्य
देहरादून: सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने को लेकर जहां शासन की तरफ से सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो जाएगी और वहां पर विकास से संबंधित जो भी कार्य होंगे उन कार्यों को गति मिल पाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जो सरलीकरण और समाधान का मूल मंत्र सरकार की तरफ से दिया जा रहा है उसका अक्षरसह पालन हो सके, जिससे जनता को विकास की योजनाओं का लाभ मिल सके ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सचिवालय में सोमवार का दिन नो मीटिंग डे इसलिए रखा गया है जिससे शासन में कार्यों को जल्द से जल्द निपटाया जा सके और अगर जनता की कोई समस्या है तो अधिकारी उन समस्याओं को दूर कर सकें ।