Almora News:स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशो के तीन महीने बाद भी मेडिकल कॉलेज में नही हो रहा ओटी का संचालन
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के स्वास्थ्य मंत्री के दावे बेअसर साबित हुए हैं। उनके निर्देश के तीन माह बाद भी मेडिकल कॉलेज में ओटी का संचालन शुरू नहीं हो सका है। इस कारण मरीज ऑपरेशन के लिए हायर सेंटर की दौड़ लगाने के लिए मजबूर हैं।यहां से हर रोज चार से पांच मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
🔹मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ
जिले में 425 करोड़ रुपये से मेडिकल कॉलेज खोला गया। दो साल पूर्व इसका संचालन शुरू हुआ। अभी तक यहां नियमित ऑपरेशन शुरू नहीं हो सके हैं। लाखों से यहां ओटी को अस्तित्व में लाया गया है और मशीनरी खरीदी गई है। इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित न होने से ओटी का संचालन शुरू नहीं हो सका है।
🔹मंत्रियो के निर्देश के बावजूद नही हुआ ओटी का संचालन
मरीजों को ऑपरेशन के लिए हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ रही है। यहां अल्मोड़ा के साथ पिथौरागढ़, बागेश्वर से मरीज पहुंचते हैं। ओटी संचालित न होने से कॉलेज प्रबंधन मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।बीते 26 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन का शुभारंभ करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 15 दिन के भीतर ओटी संचालन शुरू करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के बावजूद ओटी का संचालन शुरू नहीं हुआ है।
🔹ओटी संचालन शुरू हुआ तो कौन करेगा ऑपरेशन
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक यहां जनरल सर्जन और महिला सर्जन की तैनाती अब तक नहीं हो सकी है। ये दोनों पद ऑपरेशन के लिए जरूरी हैं। ऐसे में किसी तरह ओटी अस्तित्व में भी आई तो ऑपरेशन कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है।
🔹ब्लड बैंक नहीं हुआ शुरू, खून के लिए जिला अस्पताल की दौड़ रहे जरूतमंद
मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संचालन के दो साल बाद भी यहां ब्लड बैंक शुरू नहीं हो सका है। यहां भर्ती मरीजों के लिए खून की व्यवस्था करने के लिए परिजनों को सात किमी दूर जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक संचालन के लिए अब तक फैकल्टी की तैनाती नहीं हो सकी है।
🔹एक डॉक्टर, दो तकनीशियन ले रहे प्रशिक्षण
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के लिए बगैर फैकल्टी के ब्लड बैंक का संचालन मुश्किल है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक जल्द ब्लड बैंक का संचालन कर मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए हल्द्वानी में एक डॉक्टर और दो तकनीशियन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्लड बैंक संचालन को लेकर कॉलेज प्रबंधन के पास स्पष्ट जवाब नहीं है।
ओटी के जल्द संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जनरल सर्जन और महिला सर्जन की तैनाती के भी प्रयास हो रहे हैं। ब्लड बैंक संचालित करने के लिए एक डॉक्टर और दो तकनीशियन हल्द्वानी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ब्लड बैंक का जल्द संचालन होगा।
प्रो. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा।