Almora News:नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने की बैठक, रखी यह मांग

ख़बर शेयर करें -

नगर की मुख्य माल रोड में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी जताई है। वजह है कि इस सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए कोई इंतजाम नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों ने इन समस्याओं का तत्काल निदान करने की मांग उठाई है।

🔹नगर की समस्या सुलझाने की मांग 

सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक शनिवार को जौहरी बाजार स्थित कार्यालय में हुई। समिति के अध्यक्ष डॉ. पीसी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने नगर की समस्या सुलझाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की की जाएगी तैनाती, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जाने हालात

🔹यातायात पुलिस की तैनाती की मांग 

सदस्यों ने गांधी पार्क से जाखनदेवी तक नो पार्किंग जोन घोषित होने के बाद भी सड़क किनारे वाहन खड़े होने, पालिका की पार्किंग होने के बाद भी शिखर तिराहे पर मालवाहक वाहनों के सड़क किनारे खड़े करने पर आपत्ति जताई।उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के पास माल रोड पर सड़क सुधारने, छावनी क्षेत्र में सोलर लाइट बदलवाने और बाजार में दोपहिया वाहनों का संचालन रोकने के लिए वहां यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए जाएंगे गुरूकुल पद्धति के विद्यालय

🔹बैठक में यह लोग रहे मौजूद 

आरपी जोशी ने संचालन किया। इस दौरान सदस्यों ने समिति के पहले अध्यक्ष रवींद्र नाथ वर्मा के निधन पर शोक जताया। बैठक में एएस कार्की, एनसी जोशी, मनोहर सिंह नेगी, दीवान सिंह, गंगा सिंह, नारायण दत्त, मदन सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।