Uttrakhand News :सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख़्ती, सिडकुल के दो अधिकारियों काे किया निलंबित
सिडकुल में भ्रष्टाचार की शिकायत पर पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लि0 के प्रबन्ध निदेशक रोहित मीणा ने बेहद सख्त कदम उठाया है।
उन्होंने सिडकुल के दो अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी कर दिया। साथ ही, एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से वित्त नियंत्रक सिडकुल के पद से हटा दिया गया।
राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लि0 के प्रबन्ध निदेशक रोहित मीणा द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर और उद्यमियों से असहयोगात्मक रुख के कारण सिडकुल के दो अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया गया कि कृषि निदेशालय के वित्त नियंत्रक मनीष कुमार उप्रेती, अक्टूबर 2021 से सिडकुल में भी अतिरिक्त प्रभार के तहत अपनी सेवाएं दे रहे थे।
💠उनपर कई उद्दमियों ने अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाय था।
जिसके बाद सिडकुल के वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती को भी तत्काल प्रभाव से वित्त नियंत्रक सिडकुल के पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही, परविन्दर सिंह, लेखाकार सिडकुल और कमल किशोर कफल्टिया, जन सम्पर्क अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल काशीपुर भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि जहां राज्य सरकार निवेश सम्मेलन की तैयारी कर रही हैं। वहां इस तरह की कार्यप्रणाली को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।