Almora News:सोशल मीडिया में युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीओ रानीखेत व सीओ ऑपरेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण के नेतृत्व में  युवती का फोटो वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

🔹जाने मामला

मिली जानकारी अनुसार युवती ने थाना चौखुटिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में युवती का फेक आईडी बनाकर कोई व्यक्ति युवती का आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल कर रहा है। एफआईआर पंजीकृत होने के बाद भी आरोपी युवती के फोटो वायरल किये जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

    रामचन्द्र राजगुरु,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

🔹पुलिस की कार्रवाही

सीओ रानीखेत व सीओ ऑपरेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में विवेचक  थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी  करते हुए सूचना संकलन से अभियुक्त मोहित कुमार को दिनांक सितंबर को कस्बा खतौनी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दीपावली पर्व के अवसर पर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग,24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

🔹गिरफ्तार अभियुक्त

   मोहित कुमार पुत्र हरी राम, निवासी ग्राम उमरपुर लिसौड़ा, थाना खतौनी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्रदेश 

🔹पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी, थाना चौखुटिया

2- कानि0 संदीप कुमार, थाना चौखुटिया