Uttrakhand News:पुलिस ने किया अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो महिला समेत 9 गिरफ्तार, बच्चे भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

यहां पुलिस ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कलियर से तीन माह पूर्व अपहृत एक बच्चे को भी पकड़ा है। रुड़की के इस गिरोह ने अलग-अलग जगह से तीन और बच्चों का अपहरण कर यूपी में अलग-अलग जगहों पर बेचा था।इसमें से एक बच्चे को सहारनपुर पुलिस ने बरामद कर लिया था जबकि अभी दो बच्चे अब भी लापता हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

🔹बच्चे आहद का किसी ने किया अपहरण

सोमवार को एसएसपी अजय सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बच्चा चोर गिरोह का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 29 मई को पिरान कलियर निवासी साजदा ने पुलिस से शिकायत कर बताया था कि रात में सोते समय उसके छह माह के बच्चे आहद का किसी ने अपहरण कर लिया है। बच्चे की तलाश के लिए सीआईयू और पुलिस की टीम लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में म​हिलाओं को जल्द ही खुशखबरी मिलने जा रही है,सरकार प्रदेश में 6559 महिलाओं को जल्द ही देने जा रहा है रोजगार

🔹तीनो ने कुबूल अपना जुर्म 

एसएसपी ने बताया कि साजदा से पूरी जानकारी ली तो बताया कि जब वह गर्भवती थी, उससे कथित पति-पत्नी अशफाक व नाजिमा और एक अन्य महिला सुजाता ने बच्चे की खरीद फरोख्त के लिए संपर्क किया था लेकिन उसने बच्चा बेचने से इन्कार कर दिया था। तभी से पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों ने बताया कि उन्होंने ही बच्चा चोरी किया था। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर बच्चा बरामद कर लिया।

🔹पहले भी कर चुके थे बच्चों की चोरी 

साथ ही तीनों ने बताया कि उन्होंने तीन और बच्चे भी चोरी किए थे। तीनों बच्चे उन्होंने अमरोहा, सहारनपुर और इटावा में बेचे थे। इसमें से एक बच्चे को चिल्काना, सहारनपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले उसे बरामद कर लिया था। एसएसपी ने बताया कि तीनों लोग एजेंटों के जरिये बच्चों की खरीद-फरोख्त करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में चलाया जागरूकता अभियान व डेमो कार्यक्रम

🔹यह लोग रहे मौजूद 

एसएसपी ने बताया कि अशफाक व उसकी पत्नी नजमा निवासी पदार्था, पथरी, सुजाता निवाी मोहल्ला चाहशीरी, बिजनौर व एजेंट मोहित कंचल निवासी चिल्काना, सहारनपुर, अनिल शर्मा उर्फ साजन निवासी करनाल, हरियाणा और नदीम हुसैन निवासी ग्राम लापरा, यमुनानगर हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है जबकि अपहृत दो बच्चों की तलाश की जा रही है। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ पल्लवी त्यागी, एसओ जहांगीर अली आदि मौजूद रहे।