Almora News:शराब के नशे में वाहन चलाने व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले चालक को  ट्रैफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन डम्पर सीज

ख़बर शेयर करें -

निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डेद्वारा हमराही पुलिस बल हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल ललित बिष्ट के साथ चेकिंग अभियान के दौरान जलाल तिराहा अल्मोड़ा पर प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर वाहन संख्या- यू0के0-01-सी0ए0  5971 डम्पर को रोककर चेक किया गया तो वाहन चालक ललित कुमार निवासी झुपुलचौरा, सोमेश्वर शराब के नशे में वाहन चलाता  पाया गया।जिस पर चालक उपरोक्त को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन डम्पर  को सीज किया गया।

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 29 जुलाई 2025

रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों,  निरीक्षक,उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग,ओवरसवारी, बिना हेलमेट,तीन सवारी,ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग करने एवं प्रेशर हार्न,रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रामनगर में खौफनाक वारदात, होटल कर्मचारी की निर्मम हत्या,शव के पास बेफिक्र लेटा मिला हत्यारोपी युवक