बागेश्वर पुलिस की ईद को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

*आगामी ईद पर्व को सकुशल/ शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कोतवाली बागेश्वर में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन*
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में आज दिनांक: *28-06-23* को आगामी *ईद पर्व को सकुशल/शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये* जाने के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक कपकोट बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा *नगर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, मन्दिर समिति के सदस्यों की गोष्ठी ली गयी ।
गोष्ठी में आगामी बकरीद पर्व को आपसी भाई-चारे के साथ सकुशल बनाने की अपील की गयी । इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने* की अपील की गयी ।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया