बागेश्वर मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता से करें अधिकारी :-पांडे

सचिव मुख्यमंत्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य, केन्द्र सैक्टर योजनओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये
कि जिन योजनाओं में धनराशि प्राप्त हो चुकी है उन योजना के कार्यों में गति लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण किये जाये ताकि जनता को योजनओं का लाभ त्वरित मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पाक्षिक, मासिक प्लान तैयार करते हुए कार्य करें, साथ ही लार्इन डिपार्टमेंट के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मार्इक्रो प्लान बनाकर कलस्टर में कार्य करें,
ताकि काश्तकारों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को देने के साथ ही कार्यो में गुणवत्ता व सययबद्धता पर विशेष ध्यान दें।
सचिव ने भारत सरकार व राज्य सरकार के ध्वज वाहक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा योजनाओं में प्राप्त धनराशि को व्यय करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से देने के निर्देश दिए,ताकि अग्रिम धनराशि शीघ्रता से आंवटित हो सके। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश पेयजल निगम को दिए। नोडल र्इर्इ
पेयजल निगम ने बताया कि जनपद में द्वितीय चरण में 421 योजनायें स्वीकृत है, जिमसें से 397 योजनाओं के टैंडर कर ठेकेदारों से अनुबंध कर कार्य प्रारंभ कर दिए गए है, जबकि 14 योनजाओं के टैंडर कर लिए गए है व अनुबंध होना बाकी है, तथा 10 पर टैंडर शीघ्र किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम, राष्ट्रीय पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महिला बाल पोषण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना,
एनआरएचएम, पीएम कौशल विकास योजना, मिलेट मिशन, गोट वैली, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, आरबीएसके, केसीसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचार्इ योजना, मनरेगा, पीएमजीएसवार्इ, जिला योजना, राज्य वित्त, सांसद, विधायक निधि आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने किसानों के स्थानीय उत्पादों को विपरण की व्यवस्था कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि फल, सब्जी एवं अन्य उत्पाद को बढाने की जरूरत बताते हुए कलस्टर को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा न्यूनीकरण कार्यों को भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष मिलेट वर्ष घोषित है, इसलिए पारम्परिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जाय। इसके साथ ही रोजगारपरक योजनाओं को भी बढ़ावा देने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों का सभी अधिकारी अनुपालन करना सुनिश्चित करें व कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, जिला कार्यक्रम अधिकरी अनुलेखा बिष्ट, अधि0अभि0 सिंचार्इ केके जोशी, जल संस्थान सीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, लघु सिंचार्इ विमल सुन्ठा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया