अच्छी खबर: दूध और दुग्ध उत्पाद महंगाई के बीच आंचल डेयरी ने इतने घटा दिए दाम, जाने अन्य प्रोडक्ट के रेट, इस दिन से होंगे लागू
आंचल डेयरी से जुड़े दूध उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में करीब 5 से 10% की कटौती की है। नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि बाजार में उपभोक्ताओं के ऊपर पड़ रही महंगाई को ध्यान में रखते हुए आंचल डेरी ने दामों में कमी की है।
🔹इतिहास में पहली बार डेयरी ने दाम किए कम
नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने कहा कि आंचल डेरी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दूध और दूध से बने उत्पादन के दामों में कमी की गई है। हालांकि इसस पहले आंचल डेयरी ने दूध के साथ ही अन्य प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे।
🔹इन दामों पर मिलेगा दूध और उन्य उत्पाद
फुल क्रीम दूध ₹66 प्रति लीटर अब ₹62 प्रति लीटर में मिलेगा, जबकि स्टैंडर्ड दूध ₹55 प्रति लीटर की जगह अब ₹51 प्रति लीटर में मिलेगा. इसके अलावा ₹610 किलो बिकने वाला देसी घी ₹ 570 में मिलेगा , जबकि 5 किलो मटका देसी घी ₹3050 की बजाय ₹2850 में मिलेगा. वहीं, 500 ग्राम मक्खन ₹270 की जगह अब ₹250 में मिलेगा. साथ ही 400 ग्राम दही अब ₹43 की बजाय अब ₹35 में मिलेगा।
🔹25 जून से लागू होंगे रेट
चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि बाजारों में उपभोक्ताओं से राय ली गई थी। जिसके बाद उपभोक्ताओं की रायशुमारी और बोर्ड की बैठक के बाद दाम में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि अन्य कंपनियों के दामों की बजाय उत्तराखंड आंचल डेरीउपभोक्ताओं को राहत देते हुए दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा के निर्देश पर रेट कम किए गए हैं. कम किए गए रेट 25 जून से लागू होंगे. उन्होंने बताया कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ वर्तमान समय में करीब 100000 लीटर रोजाना दूध का उपार्जन कर रहा है। जिसमें में 55000 दूध उत्पादक जुड़े हुए हैं. के प्रोडक्ट के दाम काफी कम हैं।ऐसे में आमउपभोक्ताओं को राहत देते हुए दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा के निर्देश पर रेट कम किए गए हैं. कम किए गए रेट 25 जून से लागू होंगे. उन्होंने बताया कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ वर्तमान समय में करीब 100000 लीटर रोजाना दूध का उपार्जन कर रहा है।जिसमें में 55000 दूध उत्पादक जुड़े हुए हैं।