बागेश्वर भारतीय स्टेट बैंक ने ग्रामीणों को दियाम शरूम प्रशिक्षण
बागेश्वर भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा बिजोरीझाल में आयोजित 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन पर आधारित प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में कुल 34 महिला प्रशिक्षणाथÊयों ने प्रतिभाग किया ।
मशरूम पर आधारित प्रशिक्षण भगवत सिंह कोरंगा डोमेन स्किल ट्रेनर ( मास्टर ट्रेनर ) द्वारा दिया गया। समापन अवसर पर लीड बैंक अधिकारी एनआ जौहरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना और मुद्रा लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
वित्तीय साक्षरता सलाहकार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बैंक द्वारा उनके आहरण पर प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज, किसी भी राशि का आहरण आदि की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी चंद्रभानु सिंह भाकुनी द्वारा परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार के रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गर्इ और मशरूम उत्पादन कर स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारी केदार सिंह कोरंगा, बलवंत सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण में परीक्षार्थियों को मशरूम खाद के बैग भी वितरित किए गए। योग दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा योगाभ्यास भी किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया