ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, जीते तीन पदक
अल्मोड़ा: हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
🔹पीहू नेगी की जोड़ी को ने जीता रजत पदक
उत्तराखंड स्टेड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्राइज मनी टूर्नामेंट में अंडर-17 एकल बालक वर्ग में देहरादून के अंश नेगी, मनसा व गायत्री की जोड़ी ने स्वर्ण और पीहू नेगी की जोड़ी ने रजत पदक प्राप्त किया है।
🔹अल्मोड़ा की मनसा रावत व गायत्री रावत की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक
उन्होंने बताया कि बालिकाओं के युगल वर्ग में अल्मोड़ा की मनसा रावत व गायत्री रावत की जोड़ी ने फाइनल में तेलंगाना की तनवा रेड्डी व पंजाब की तनवी शर्मा की जोड़ी को 12-21, 21-18 व 2-21 के अंतर से हराकर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं उत्तराखंड की पीहू नेगी व राजस्थान के अर्णव शर्मा की जोड़ी ने रजत पदक प्राप्त किया।
🔹समस्त खेल ने जताई खुशी
टीम के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।