अल्मोड़ा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभा पांडे का हुआ सम्मान

अल्मोड़ा। महिला समिति की यहां हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद संगठन की संस्थापक अध्यक्ष रहीं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभा पांडे को सम्मानित किया गया।
अधिवक्ता पांडे ने महिला समिति के गठन के दौर को लेकर जानकारी साझा की। बताया कि अस्सी के दशक की शुरूआत में महिला उत्पीड़न के एक मामले से इसके गठन की आवश्यकता महसूस की गई। यह सिलसिला तब से लगातार जारी है। उन्होंने शुरूआत के दौर में अधिवक्ता मनोरमा बिष्ट आदि के सहयोग को भी याद किया।
बाद के दौर में पद्मविभूषण स्व बीडी पांडे की धर्मपत्नी स्व विमला पांडे ने समिति को खासा सक्रिय करने में योगदान दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समिति का इसके उद्देश्य के अनुसार संचालन जारी रखने का आह्वान भी किया। अधिवक्ता पांडे को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मासिक बैठक की अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ समपान की घोषणा की गई।
इससे पहले अध्यक्ष तारा पंत आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अधिवक्ता भावना जोशी मंजू पंत जया जोशी ज्योति त्रिवेदी लक्ष्मी बिष्ट जानकी कांडपाल मंजू मठपाल अनिता बजाज आदि मौजूद रहे।