करोड़ों की डकैती के मास्टरमाइंड दंपती को पंजाब पुलिस ने हेमकुंड साहिब यात्रा से पकड़ा
गोपेश्वर: पंजाब में बैंक कैश वैन में डकैती के मामले में पंजाब पुलिस ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घांघरिया से दंपती को पकड़ा है। पंजाब पुलिस आरोपितों को अपने साथ ले गई।बताया गया कि बीते सांय पंजाब पुलिस ने घांघरिया में छापेमारी की। यहां उन्होंने एक दंपती को गिरफ्तार किया।
🔹जाने मामला
बताया गया कि होटल में महिला ने मोना निवासी लुधियाना दर्ज किया था। बताया गया कि लुधियाना में बैंक कैश वैन लूट के मामले में दंपती आरोपित थे। बताया गया कि इनके साथियों से पांच करोड़ की रिकवरी कर चुके हैं। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने कहा कि पंजाब पुलिस यहां आने की सूचना मिली है परंतु कोई गिरफ्तारी हुई यह पता नहीं है।
🔹बंद घर में चोरी का पर्दाफाश, शातिर गिरफ्तार
विकासनगर में कोतवाली अंतर्गत लाइन जीवनगढ़ में बंद घर में चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर पर्दाफाश कर दिया है। आरोपित के पास से चोरी गई ज्वेलरी व नकदी बरामद की गई है।कोतवाली में संदीप शर्मा निवासी निकट सेपियंस स्कूल लाइन जीवनगढ़ ने तहरीर दी। उसमें कहा कि वह 14 जून को घर बंद करके काम से विकासनगर आए थे। जब वापस पहुंचे तो चोरों ने घर के ताले तोड़कर ज्वेलरी सहित कुछ नकदी चोरी कर ली है।
🔹आरोपित का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। चोरी के पर्दाफाश को कोतवाली द्वारा गठित पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं आदि ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिससे मिले सुराग के बाद पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ को दबिश दी।चौकी प्रभारी ने शुक्रवार देर सायं तेलपुर खेड़ा मंदिर के पास चेकिंग के दौरान मोहम्मद अनस निवासी मेहूंवाला खालसा को चोरी की ज्वेलरी और दो हजार रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित चोरी के सामान को बेचने के लिए घूम रहा था। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार आरोपित को जेल भेजा गया। आरोपित का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।