उत्तराखंड:गुलदार के हमले से एक और महिला की गई जान, घास काटते वक्त किया हमला
उत्तराखंड में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चिंता की बात है कि कई जिलों में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं। लोगों द्वारा वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार भी लगाई गई।गुलदार हमले से मौत का नया मामाला उत्तरकाशी जिले में सामने आया है।
चिन्यालीसौड़ विकासखंड के कोटीसौड़ भड़कोट में शुक्रवार सुबह गुलदार ने एक महिला को मार डाला। ग्राम प्रधान शिवराज बिष्ट ने बताया कि ग्राम भड़कोट कोटीसौड़ में शुक्रवार सुबह नौ बजे घर के नजदीक ही जंगल में घास लेने गई 42 वर्षीय भागीरथी देवी पर आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया।
भागीरथी बुरी तरह जख्मी हो गई। पता चलने पर गांव वाले घटनास्थल की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। वहीं, आदमखोर गुलदार ग्रामीणों के शोर मचाने पर वहां से भाग निकला। डीएफओ डीपी बलूनी भी विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।