उपवा नैनीताल ने पुलिस परिवार की महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जूट बैग प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ
अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोशिएशन के मार्गदर्शन में नैनीताल जिलाध्यक्ष उपवा हेमा बिष्ट धर्मपत्नी SSP नैनीताल श्री पंकज भट्ट द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी से समन्वय स्थापित कर 21 दिवसीय जूट बैग बनाने सम्बन्धित प्रशिक्षण पुलिस लाईन नैनीताल में दिया जा रहा है।
🔹 प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष उपवा महोदयाद्वारा किया गया
जिलाध्यक्ष द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस परिवार की महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप जानकारी* देते हुए आत्मनिर्भरता व स्वरोजगार के लाभ के बारे में बताया गया। पूर्व महाप्रबन्धक योगेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा उद्यमिता व स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी तथा संस्था के निदेशक संजीव भटनागर द्वारा उद्यमिता व प्रशिक्षण की बारीकियों से महिलाओं को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है जिससे महिलायें खुद का रोजगार शुरू कर सकें। पुलिस परिवार की 24 महिलायें एवं बालिकायें महिलाएं उक्त प्रशिक्षण में बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। जूट से बैग, लैपटॉप बैग, मोबाईल बैग, वाटर बोटल बैग, फाइल फोल्डर आदि बनाने का प्रशिक्षण ले रहीं हैं।
🔹यह लोग रहे मौजूद
उक्त कार्यक्रम में विभा दिक्षित नोडल अधिकारी उपवा, क्षेत्राधिकारी नैनीताल, महाप्रबन्धक जिला उद्योग,योगेश चन्द्र, संस्था के निदेशक श्री संजीव भट्नागर, दुष्यंत कुमार, मन्जू रजवार एवं अन्य पुलिस अधि0 कर्म0 उपस्थित रहे।