बागेश्वर तीन दिन से गायब ग्रामीण का मिला शव मचा हड़कंप

ब्रेकिंग, बागेश्वर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ग्रामीण का शव , हत्या की आशंका पुलिस जाँच में जुटी।
बागेश्वर जनपद के काफलीगैर तहसील क्षेत्र के कभड़ा गांव स्थित नाले में तीन दिन पूर्व गायब ग्रामीण का संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला है।
पुलिस शव का पंचनामा कर कार्रवाई में जुट गई है। कभड़ा निवासी नंदन सिंह तीन दिन पूर्व को घर से निमंत्रण के लिए निकले थे। देर शाम तक वह नहीं लौटे तो परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।खोज बीन में लगे ग्रामीणों ने देर रात नाले में शव देखा और पुलिस को जानकारी दी।मृतक जल संस्थान का संविदा कर्मचारी बताया जा रहा है।
इधर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस उपाधिक्षक अंकित कंडारी व झिरोली थाना पुलिस फोर्स मोके पर पहुंची शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी जांच में जुट गई है।
रिपोटर हिमांशु गढ़िया