अल्मोड़ा की लावन्या बनी रियलिटी शो द नेक्स्ट स्टार की विजेता,जल्द टीवी में होगा प्रसारण

0
ख़बर शेयर करें -

छोटे बच्चों में भी काफी ज्यादा प्रतिभा के गुण होते है। प्रतिभाएं उम्र की मोहताज नहीं होतीं इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं छोटे होनहार बच्चे और किशोर। सबकी अपनी पसंद क्षेत्र और तरीके हैं पर प्रदर्शन और हौसले से वे सभी को चकित कर रहे हैं। ऐसी एक बच्ची लावन्या मठपाल है। 

🔹क्लासिकल डांस में विजेता का खिताब जीता 

अल्मोड़ा निवासी लावन्या मठपाल ने रियलिटी शो The Next Star में क्लासिकल डांस में विजेता का खिताब जीता है। इसके बाद अब वह हरिद्वार में होने वाली प्रतियोगिता में भी शामिल हो रहीं हैं। लावन्या ने अल्मोड़ा के बीयरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आठवीं तक की पढ़ाई की है। वर्तमान समय में वह सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज लखनऊ में कक्षा 9th में पढ़ाई कर रहीं हैं। साथ में महाविद्यालय भातखंडे लखनऊ में कथक की बारीकियां सीख रही है। The Next Star शो‌ के ग्रैंड फिनाले की विजेता बनने पर लावन्या के पिता दिनेश चंद्र मठपाल, माता गीता मठपाल, गुरू हर्ष टम्टा व नगर मंडल अध्यक्ष अमित साह मोनू जगत तिवारी सौरभ वर्मा नरेंद्र बिष्ट चंदन रावत अर्जुन बिष्ट चीमा मनोज जोशी अतुल पांडे अशोक गोस्वामी रमेश मेर आशीष गुरुरानी मीना नेगी चंद्रा जोशी दिशांत पवार धीरज समेत समस्त क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

🔹प्रतियोगिता में लावन्या रहीं विजेता 

इस शो के ग्रैंड फिनाले में मास्टर जज के द्वारा पूछे गये सवाल राउन्ड मे लावन्या मठपाल ने निपुणता से जवाब दिया और क्लासिकल डांस में विजेता की ट्रॉफी और 11000 की चैक राशि अपने नाम कर ली। ऐसे शो से बच्चों का छिपा हुआ टैलेंट उभरकर सामने आ रहा है। बच्चे अलग-अलग तरीकों से टैलेंट दिखा रहे हैं। इस शो का प्रसारण जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *