अल्मोड़ा दर्पण समिति की 7 दिवसीय ग्रीष्मकालीन थियेटर कार्यशाला शुरू

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

दर्पण समिति द्वारा 7 दिवसीय ग्रीष्मकालीन थियेटर कार्यशाला का आयोजन दर्पण कार्यालय में शुरू हो गया। जिसमे युवाओं के सर्वागीन विकास, रचनात्मकता साथ ही अभिव्यक्ति के बारे विस्तार से बताया जाएगा।

 

 

 

 

 

कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक अभिषेक मैंडोला जो उत्तराखंड के प्रसिद्ध नाटककार ,लेखक और एक बेहतरीन कलाकार है उनके निर्देशन में दिया जा रहा है। साथ ही दर्पण की निर्देशिका विभु कृष्णा ने बताया कि आज के इस व्यस्त समय में युवाओं को प्रकृति, संस्कृति और अभिव्यक्ति के सामंजस्य को समझना जरूरी है।

 

 

 

 

इसीलिए इस तरह के कार्यशाला की अत्यंत आवश्यकता है जो आपको धैर्य, सौम्यता , संवेदनशीलता साथ ही वाकपटुता से परिपक्व बनाता है। इस थियेटर कार्यशाला में लेखन, उच्चारण, संवाद अदायगी, और थिएटर की बारीकियों के बारे में जानकारी लेंगे। इस कार्यक्रम में विप्लव कृष्णा, धीरेंद्र सिंह रावत, महेंद्र बिष्ट, अमित, योगेश, दीपक, कोमल, अंकिता, गौरव, कविता, पवन, प्रीति, सुहाना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *