यहाँ भारत की सीमा पर जब पाकिस्तानी ड्रोन कर रहा था ये हरकत तो बीएसएफ ने की बडी कार्यवाही

0
ख़बर शेयर करें -

 

दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन की खेप भी बरामद की गई चंडीगढ़, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक कथित पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद मार गिराया।इसी दौरान हुई दूसरी घटना में दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन की खेप भी बरामद की गई है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

 

 

 

 

प्रवक्ता ने बताया कि एक अलग घटना में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरन तारन जिले में एक अन्य पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की। बुधवार रात नौ बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में भैनी राजपुताना गांव के पास ड्रोन जैसी कुछ आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने गालियां चलाईं।

 

 

 

 

 

बाद में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान, उन्हें गांव के बाहरी इलाके में राजताल-भारोपाल-डोके तिराहा से सटे एक खेत में ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला। बरामद ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके शृंखला का एक ‘क्वाडकॉप्टर है।

 

 

 

 

 

 

ठीक उसी समय बीएसएफ जवानों ने तरन तारन में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को वान गांव के पास आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की।प्रवक्ता के मुताबिक, कुछ देर बाद जवानों ने वान गांव की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को देखा और उसे रुकने का इशारा किया। हालांकि, मोटरसाइकिल सवार मारी कंबोके गांव की ओर भाग गया।

 

 

 

 

 

बीएसएफ ने जवानों को मोटरसाइकिल का पीछा किया, लेकिन यह बाद में गांव में लावारिस मिली। गांव की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान के दौरान एक पैकेट मिला, जिसमें से दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन की खेप बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन से गिराए जाने के बाद इस पैकेट को मोटरसाइकिल सवार को आपूर्ति के लिए ले जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *