बागेश्वर में पुलिस कांस्टेबल में पास अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच शुरू
![](https://nandadevinews.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG_20230601_192308.jpg)
बागेश्वर में पुलिस कांस्टेबल पुरुष व महिलाओं का मेडिकल परीक्षण आज से शुरू हो गया है। एसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद बागेश्वर जिले के 66 महिला और पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण सुबह से पुलिस लाइन में हो रहा है। आज और कल दोनों दिन 33-33 सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बुलाया गया है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया