हुर्रा टॉप को जीत कर NCC की अंडर ऑफिसर शालिनी सिंह ने बनाया रिकार्ड,एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा करने वाली पहली महिला एनसीसी कैडेट बनीं
![](https://nandadevinews.com/wp-content/uploads/2023/06/n5054116341685627226123c9bc55471ffe8dab3c401a1325b670b00cb90f9f88c91c10dfba7fe59c2a9b8f-2.jpg)
हिमालय के 15400 फीट ऊंचाई वाले शिखर हुर्रा टॉप पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर एनसीसी की अंडर ऑफिसर शालिनी सिंह ने यूपी के खाते में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा दी है।
🔹शालिनी सिंह ने 2022 में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बेसिक कोर्स को किया था पूरा
लखनऊ छावनी स्थित 67 यूपी बटालियन एनसीसी की अंडर ऑफिसर शालिनी सिंह एडवांस पर्वतारोहण कोर्स पूरा करनेवाली पहली बालिका एनसीसी कैडेट बन गयी हैं।वह लखनऊ के बीएसएनबी पीजी कॉलेज की बीए की छात्रा हैं।यह एडवांस पर्वतरोहण कोर्स 26 अप्रैल से 23 मई 2023 तक उत्तराखंड में उत्तरकाशी के हिमालय क्षेत्र में आयोजित किया गया था। एडवांस पर्वतारोहण कोर्स में शामिल होने का अवसर उन्हीं एनसीसी कैडेट्स को मिलता है जिन्होंने बेसिक कोर्स पूरा किया हो। शालिनी सिंह ने 2022 में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बेसिक कोर्स को पूरा किया था।
🔹12300 फीट ऊंचे बेस कैंप में लिया प्रशिक्षण
एडवांस पर्वतारोहण कोर्स-173 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर चयनित 45 सदस्यीय दल में शामिल शालिनी सिंह एक मात्र बालिका कैडेट थीं।इस कोर्स के तहत दल में शामिल शालिनी सिंह ने 18 मई 23 को उत्तरकाशी क्षेत्र में हिमालय में शिखर हुर्रा टॉप पर सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरा किया।ड्रिंग वैली (डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र) में स्थित 15400 फीट ऊंचाई वाली यह चोटी अत्यंत ही दुर्गम एवं बर्फ से अच्छादित है।इससे पहले,शालिनी सिंह प्रशिक्षु पर्वतारोहण दल के साथ पर्वतरोहण के लिए 9 मई को 12300 फीट ऊंचे बेस कैंप में पहुंची थीं। कोर्स के तहत प्रशिक्षु पर्वतरोहण दल को उत्तरकाशी के 4200 फीट ऊंचाई पर स्थित टेकला में 26 अप्रैल 2023 से 06 मई 2023 तक सेना के प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।
🔹उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के लिए गौरव के पल
शालिनी सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यह उपलब्धि देश कि लड़कियों के लिए एक प्रेरणादायी साबित होंगी।एक माह के इस कोर्स को अत्यंत ही ऊंचे दुर्गम परिस्थितियों में पूरा किया जहां तापमान माइनस 14 डिग्री से कम था। शालिनी सिंह के चयन में 67 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा है। कर्नल ने एडवांस पर्वतारोहण कोर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई। शालिनी की उपलब्धि उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के लिए गौरव की बात कही जा रही है।