कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से लोगो ने ग्वालदम को पर्यटन नगरी घोषित करने की करी मांग
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कुमाऊं दौरे के दौरान ग्वालदम में लोगों की समस्या सुनीं। इस दौरान लोगों ने ग्वालदम को पर्यटन नगरी घोषित करने की मांग की। कहा कि ग्वालदम गढ़वाल व कुमाऊं की सीमा पर बसा है।
मंत्री को सौंपे ज्ञापन
दो दशक से यहां के लोग ग्वालदम को पर्यटन नगरी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। महाराज ने फोन से जिला पर्यटन अधिकारी को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। मंत्री को ज्ञापन भी सौंपे गए। केदारनाथ गए घोड़े- खच्चरों के लाइसेंस बनाने, ग्वालदम झील का सौंदर्यीकरण करने की मांग की। मौके पर दर्शन दानू, हीरा बोरा, दिलमणी जोशी, रमेश गड़िया, कुंदन परिहार, प्रद्युम्न शाह, हरीश जोशी, पृथ्वी सिंह थे।