ऑपरेशन RRR के तहत ढाबे में शराब बेचने के जुर्म में रानीखेत पुलिस ने ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार

रानीखेत से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दे की अल्मोड़ा पुलिस ने जिले भर में ऑपरेशन RRR प्लान चला कर जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कर कार्यवाही करने के आदेश जारी किये।
इसी इस अभियान के चलते कोतवाली रानीखेत पुलिस ने ढाबे में शराब बेचने के जुर्म में ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे की ये वारदात 23 अप्रैल की है जब रानीखेत पुलिस होटल और ढाबो की तलाशी कर रही तब उसी दौरान पंकज फर्त्याल को ताड़ीखेत में अपने ढाबे में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने पर दुकान से 02 भरी,
01 अधभरी बोतल देशी शराब और 1अदभरा पव्वा मैकडॉवेल शराब बरामद कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।