Good News: करीना कपूर खान के घर गुंजी किलकारी

बॉलीवुड से जुडी हुई बड़ी खबर सुनने को मिल रही है आपको बता दे की हाल ही में करीना कपूर खान बुआ बन गईं हैं। दरअसल, उनके छोटे भाई अरमान जैन की पत्नी अनीशा मल्होत्रा ने रविवार को बेटे को जन्म दिया।
इस खुसी के मौके पर करीना ने अपने छोटे भाई को पिता बनने की ख़ुशी में सोशल मीडिया पर बधाई दी। और साथ इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा कर उन्होंने अपनी बुआ रीमा जैन को भी ढेर सारी बधाई दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- प्राउड पेरेंट्स, माय डार्लिंग्स। वहीं, नीतू कपूर ने लिखा- दादा मनोज और दादी रीमा यह बताते हुए काफी एक्साइडेट है कि उनके यहां पोता हुआ है।
आपको बता दें कि अरमान, करीना की बुआ रीमा जैन का बेटा है। अरमान-अनीशा की शादी 2020 में हुई थी। कपल के घर शादी के 3 साल बाद खुशियां आई हैं।