बड़ी खबर – हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था और लापरवाही पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया बड़ा फेरबदल,

हरिद्वार।पिछले दिनों एक दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार मामले के बाद एसएसपी ने बड़ा फेरबदल किया है।सात चौकी प्रभारियों समेत 15 दारोगा इधर से उधर और साथ ही लापरवाही पर तीन दारोगा को लाइन हाजिर ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी अब एसएसपी के पेशकार रहेंगे।
वही एसएसआई और चौकी प्रभारी को भी इधर से उधर किया गया. एसएसपी अजय सिंह ने शहर कोतवाली एसएसआई को हर की पौड़ी चौकी का चार्ज दिया है।जबकि यहां से हटाये गए चौकी इंचार्ज मुकेश थालेड़ी को बनाया नगर कोतवाली एसएसआई।
इसके अलावा कई दरोगा है जिनके बारे में एसएसपी हरिद्वार को लगातार ही नेगेटिव रिपोर्ट मिल रही थी जिनके कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।