अल्मोड़ा : पुलिस ने 05 घण्टे के अंदर किया चोरी का खुलासा,आभूषणों के साथ किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले के तल्ला मेहर गांव देघाट से एक बड़ी खबर सामने आयी है यहाँ पर दिनांक 18 अप्रैल को तल्ला मेहर गांव देघाट के रहने वाले निवासी हीरा सिंह के घर पर उसकी में गैरमौजूदगी किसी अनजान इंसान स उसके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात कान के कर्णफूल और मंगलसूत्र चोरी कर लिये है।
चोरी का पता चलते ही हीरा सिंह ने इस पूरी घटना के जानकारी थाना देघाट की पुलिस को दी जिस पर तुरंत कारवाही करते हुए थाना देघाट पुलिस हरकत में आयी और तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के लिए ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए,
केवल 05 घण्टे के अंदर चोरी करने वाले शक्श महेंद्र सिंह को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करके पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक की गई है।