नैनीताल : कोरोना की चपेट में आया डेढ़ माह का मासूम, अस्पताल में करया भर्ती

नैनीताल : एक बार फिर से देश में कोरोना के तेज़ी से फैलने बहुत से हर दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे है वही इस कोरोना काल से जुडी हुई हल्द्वानी से एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है यहाँ कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है।
आपको बता दे की मंगलवार को जिले भर में सबसे ज़्यादा 33 रोगी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली हैं। इन मरीजों में से एक डेढ़ महीने का मासूम भी शामिल है। सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को साँस लेने में दिक्कत आ रही थी।
जिसके चलते जब बच्चे की कोरोना रिपोर्ट करायी गयी तो उस मासूम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी, जिसके तुरंत बाद उस में सांस लेने में दिक्कत के चलते एबच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।