अल्मोड़ा : हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वीं जयंती के अवसर पर नंदन बहुगुणा स्टेडियम में भव्य कार्यक्रमो का आयोजन

अल्मोड़ा में आने वाली 25 अप्रैल को हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वीं जयंती जिले भर में बहुत धूमधाम से मनायी जाएगी। इस बार 104 वीं जयंती के मौके पर अल्मोड़ा जिले में जो उनके नाम से हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम बना हुआ है।
वह उनकी जयंती पर बहुत से भव्य कार्यक्रम आयोजित भी होने वाले है। आज जिला प्रशासन की टीम के साथ केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि धरती पुत्र के नाम से जाने जाने वाले हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, नगर अध्यक्ष मोनू शाह समेत भाजपा के पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।