अल्मोड़ा : बुलडोजर की वजह से टूटा ब्रह्मानंद आश्रम का भाग, स्थानीय जनता और भक्त जनो ने जताया आक्रोश

अल्मोडा नगर में बन रही पार्किंग व्यवस्था को लेकर एक खबर सामने आयी है अल्मोड़ा शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यहाँ पार्किंग बनाने की शुरुआत की गयी इस बन रही पार्किंग को लेकर यहाँ विवाद देखने मिला है।
यह विवाद उठने की वजह ये बताई जा रही है की बुलडोजर से हो रही तोड़ फोड़ के चलते वही पास में मौजूद ब्रह्मानंद आश्रम का बुलडोजर की वजह से परिषर का एक भाग टूट गया जिसके वजह से वह की स्थानीय जनता और भक्त जनो में आक्रोश देखने को मिला इस पूरी घटना का विरोध दर्ज कर आपत्ति जताने लगे तभी आनन फानन में जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुची और स्थानीय जनता और भक्त जनो को शांत किया गया।
वही प्रशासन का कहना है कि, उक्त मामले कड़ी कार्यवाही की जायेगी फिलहाल कार्यदायी विभाग को निर्देश दिए हैं कि,मंदिर परिषर में हुई क्षति को निर्माण एजेंसी से ठीक किया जाएगा।
निर्माण एजैंसी ने स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज की कुटिया को क्षतिग्रस्त किया। (100वर्ष से अधिक कुटिया को तोड़ना देश के महाराज के भक्तजनों के प्रतिकुठाराघात) अल्मोडा़ आज अल्मोडा़ शहर के के0एम0 ओ0 यू0 स्टेशन के समीप स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज की कुटिया जो लगभग 100 वर्ष से अधिक पुरानी है को जिला प्रशासन। की निर्माणदायी संस्था ने जे0 सी0 बी0 मशीन चला कर तोड़ दिया। इस कार्यवाही से कुटिया प्रबंध समिति व सभी भक्त जनों में आक्रोश है इस घटना की जितनी निंदा की जाय। कम है। इस घटना को ले कर अल्मोडा़ में तनाव है।
इधर उप जिलाधिकारीसदर अल्मोडा़ गोपाल सिंह चौहान व तहसीलदार सदर कुलदीप पाँडे ने कहा की जिला प्रशासन ने ऐसे कोई निर्देश कार्यदायी संस्था को नहीं दिये गये है, कुटिया को ठीक करा कर दिया जायेगा। इस घटना को ले कुटिया में अति आवश्यक बैठक की गयी, तथा इस असामाजिक कृत्य की निंदा की गयी तथा कि इस अनैतिकता व धार्मिक आस्था के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की चच्य स्तरीय जाँच कर दोषियों को दंडित किया जाय साथ ही तय किया गय की यदि जिला प्रशासन ने इस जन हित के मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही नहीं की गयी, तथा कुटिया ठीक कर पूर्ववत नहीं की गयी तो जन आंदोलन को नहीं रोका जा सकेगा। कुटिया में अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।