दुःखद हादसा यहाँ नदी में डूबने से 15 वर्षीय छात्र की मौत

रीठा साहिब के मछीयार क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्रशांत भंडारी S/O दशरथ सिंह भंडारी की लधिया नदी में डूबने से मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को प्रशांत अपने दो तीन साथियों के साथ शीला देवी मंदिर के पास लधिया नदी में नहा रहा था नहाने के दौरान अचानक प्रशांत का पैर नदी के अंदर पत्थरों में फंस गया और वह डूब गया प्रशांत के साथियों के द्वारा प्रशांत को नदी से निकालने की काफी कोशिश करी गई पर वे कामयाब नहीं हो पाए
उसके बाद वे गांव गए और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण भाग कर घटनास्थल में पहुंचे और बड़ी मुश्किल से प्रशांत को नदी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक प्रशांत की मौत हो चुकी थी घटना से प्रशांत के परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर छा गईवही रीठा साहिब थाने के एसओ दीवान सिंह जलाल ने फोन वार्ता में बताया परिजनों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई थी लेकिन घटना का पता चलने पर पुलिस पूछताछ के लिए गांव गई एसओ जलाल ने बताया परिजनों ने प्रशांत का अंतिम संस्कार कर दिया है वही इस दुखद घटना से पूरे रीठा साहिब क्षेत्र में शोक की लहर है