यहां बिना वेरिफिकेशन किराएदार रखने वाले दो मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपए का किया चालान

0
ख़बर शेयर करें -

लमगड़ा(अल्मोड़ा)।जिले में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार पुलिस लोगों को जागरूक कर बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है।अल्मोड़ा की लमगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया और बिना वेरिफिकेशन किराएदार रखने वाले दो मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपए का चालान किया।

उसके बाद भी अनेक भवन स्वामी बिना सत्यापन के ही अपने घरों में बाहरी व्यक्तियों को किराए पर कमरा दे रहे हैं और पकड़े जाने पर उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिले के लमगड़ा ब्लॉक में पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऐसे ही दो भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस-दस हजार का जुर्माना लगाया है।

लमगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चला रही है। इस दौरान घरों में जाकर वहां रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली एवं चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत 35 किराएदार एवं मजदूरों का सत्यापन किया गया। इस दौरान पुलिस ने दो मकान मालिकों के अपने कियाएदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की कार्रवाई करते हुए दस-दस हजार रुपए का चालान किया गया।

इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अवश्य करा लें और ये सत्यापन आपकी सुरक्षा के लिए ही है. इस दौरान सत्यापन की महत्ता को बताते हुए जागरूक किया. बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस लोगों को अपराध या अपराधियों की संलिप्तता से बचने के लिए किराएदारों के सत्यापन की मुहिम चला रही है और जो लोग बिना वेरिफिकेशन के ही किराएदार रख रहे हैं, उनका चालान कर उन्हें सत्यापन के लिए प्रेरित भी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *