नैनीझील नैनीताल : शहर के नालों का गन्दा पानी नैनीझील को कर रहा है दूषित

नैनीताल। इन दिनों नैनताल में जलस्रोतों की जांच के लिए आरएमएसआई नई दिल्ली और डेल्टारेस नीदरलैंड के विशेषज्ञों की टीम आयी हुई है। गुरुवार को इन विशेषज्ञों की टीम ने नैनीझील में जा रहे नालो के पानी की जाँच की।
जिसकी पहली जाँच में पता लगा की यह के अभी स्रोतों के पानी की गुणवत्ता ठीक है, लेकिन यहां के बहुत से नाले ऐसे है जिनका पानी घरो से निकल कर नैनीझील में गिर रहा है। झील के पानी की गुणवत्ता को यह नाले कितना प्रभावित कर रहे है इसको देखने के लिए जाँच के तोर पर झील के पानी के नमूने लिए गए हैं।
साथ इस पर वह पहुंची विशेषज्ञों की टीम का कहना है इस बारे में फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही ठीक तरह से कुछ कहा जा सकता है। आरएमएसआई के सीनियर मैनेजर शफीक अहमद का कहना है कि कुछ नालों में घरेलू पानी छोड़ा जा रहा है जो झील को गन्दा करने का काम कर रहे हैं। टीम ने गुरुवार को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।