पुलिस छुड़ाएगी नशे की लत,नशे के खिलाफ ट्रिपल आर ऑपरेशन किया शुरू
अल्मोड़ा। ऑपरेशन ट्रिपल आर (रेपिडेक्शन, रिकवरी और रिहेबिलेशन) अब सांस्कृतिक नगरी को नशा मुक्त बनाएगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है। अभियान के तहत नशे के अड्डों को चिह्नित कर उनका औचक निरीक्षण किया जाएगा।नशे के सामान और कारोबारियों की धरपकड़ तेज होगी। साथ ही नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों की काउंसिलिंग कर जरूरत पड़ने पर संबंधितों को नशा मुक्ति केंद्र भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
नशे के अड्डों को चिह्नित कर वहां पुलिस टीम ने मारा छापा
पुलिस ने जिले को नशा मुक्त बनाने की अनूठी पहल शुरू की है जिसके तहत चलाए जा रहे अभियान को आरआरआर नाम दिया गया है। पहले आर के तहत नशे के अड्डों को चिह्नित कर वहां पुलिस टीम छापा मारेगी और इन स्थानों पर नशे का प्रयोग करने वालों को पकड़ा जाएगा जिसे रेपिडेक्शन नाम दिया गया है। दूसरे आर के तहत पुलिस नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ तेज करते हुए नशे के सामान की रिकवरी बढ़ाने की कोशिश करेगी।
नशे में फंस चुके लोगो को नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा
इसी तरह तीसरे आर यानी रिहेबिलेशन के तहत नशे की गिरफ्त में फंस चुके लोगों को इससे बाहर निकालने के लिए उनकी काउंसिलिंग होगी। यदि जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों को पुलिस नशा मुक्ति केंद्र भेजने की व्यवस्था कर उन्हें इस दलदल से बाहल निकालने का प्रयास करेगी। एसएसपी रचिता जुयाल ने कहा कि अभियान की शुरुआत हो चुकी है। टीमों का गठन किया गया है। सांस्कृतिक नगरी को नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है।
टीम ने किया नशे के अड्डों का निरीक्षण
बुधवार को पुलिस ने ट्रिपल आर अभियान की शुरुआत करते हुए नशे के अड्डों को चिह्नित कर उनका निरीक्षण किया। खुद एसएसपी रचिता जुयाल ने टीम का नेतृत्व किया जिसमें सीओ विमल प्रसाद भी शामिल रहे। पहले दिन टीम एनटीडी पहुंची और स्थानीय लोगों को इस मुहिम में जोड़ते हुए इसे सफल बनाने की अपील की। लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की काफी सराहना की है।