पुलिस को अपरहरण की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, किया 5000 का चालान

0
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार।भाई को बंधक बना लेने की झूठी सूचना पुलिस को देना युवक को भारी पड़ गया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक पर 5 हजार रुपये का चालान किया।

जाने पूरा मामला

10 अप्रैल को हारुन पुत्र मुनफैत और तसलीम पुत्र शाहिद निवासीगण ग्राम तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार ने चौकी धनौरी पर अपने भाई शाहरुख के 9 अप्रैल की सायं कहीं चले जाने की बात कही। पुलिस को बताया कि आज सुबह मेरे भाई का फोन आया और फोन पर उसने चार-पांच व्यक्तियों द्वारा एक कमरे में बंधक रखे जाने की बता कही।

सूचना मिलते ही जांच में जुट गई थी पुलिस

सूचना को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी चौकी प्रदीप राठौर पुलिस बल के साथ हारुन और तसलीम को साथ लेकर शाहरुख की तलाश में निकले। शाहरुख के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर लोकेशन पर पहुंचे। शाहरुख को उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर औरंगाबाद, योगग्राम, बुग्गावाला और बिहारी गढ़, सुंदरपुर मोहंड में तलाश किया गया। इसी दौरान शाहरुख मोहंड में रोड पर घूमता हुआ मिला।

झुठी अपहरण की साजिश में फंसा युवक

पुलिस ने पूछताछ करने पर शाहरुख ने बताया कि बीती रात मेरा भाई व परिवार वालों के साथ झगड़ा हो गया था, जिससे में नाराज होकर घर से चला गया था। सुबह मैंने घर वालों को बता दिया था। हारुन ने झगडे़ की बात पुलिस को न बताकर व पुलिस को गुमराह कर अपहरण की झूठी सूचना देने के आराेप में कलियर पुलिस ने धारा 83 पुलिस अधिनियम में नकद पांच हजार चालान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *