पेट्रोलियम कंपनियो की तरफ से ग्राहकों के लिए खास सुविधा, अब व्हाट्सएप से करिये गैस सिलेंडर की बुकिंग

आज का टाइम डिजिटल का टाइम है आज के वक़्त में हमारे लिए हर एक सुविधा डिजिटल होती जा रही है। जिससे इंसान का काम और भी ज़्यादा आसान होते जा रहा है घर बैठे ही हम अपने रोजमर्रा के ढेर सारे काम अपने मोबाइल की मदद कर सकते हैं।
अब इन जरूरी कामों में एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग भी शामिल हो गयी है। पेट्रोलियम कंपनियां ने ग्राहकों के लिए खास सुविधा शुरू की हुई है, जिसके जरिए आप व्हाट्सप से ही गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। क्या है व्हाट्सएप के जरिए एलपीजी बुकिंग का तरीका, आगे जानिए।
यदि आप भारत गैस, इंडेन और एचपी गैस में से किसी कंपनी के ग्राहक हैं तो आराम से व्हाट्सएप बुकिंग सर्विस का फायदा ले सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं भारत गैस की। इसके कस्टमर्स को व्हॉट्सऐप के जरिए 1800224344 पर एक मैजेस भेजकर गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
पहले इस नंबर को एड जरूर कर लें। आप my.ebharatgas.com/bharatgas.com/bharatgas/home/index पर ऑनलाइन भी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।