पहली बार होने वाली अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए उत्तराखंड में बनाये गए 14 परीक्षा केंद्र
सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए पहली बार होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 14 केंद्र बनाए गए हैं।एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी मोबाइल नंबर पर भी मिलेगा। जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।
पहली बार अग्निवीर भर्ती के लिए होगी ऑनलाइन परीक्षा
सेना के पीआरओ ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 17 अप्रैल से ऑनलाइन शुरू होने जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडोन ने परीक्षा के पहले दो दिनों के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। बाकी के एडमिट कार्ड सिलसिलेवार जारी किए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को मोबाइल एसएमएस से भी दी जा रही है। परीक्षा के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडोन को मूलत: सात परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें देहरादून में पांच, रुड़की में एक और पौड़ी में एक केंद्र शामिल है।