अंतराष्ट्रीय बड़ी खबर: बुर्किना फासो में फिर आतंकी हमला, 44 लोगों को उतारा मौत के घाट
अफ्रीका।बुर्किना फासो में जिहादी हमला हुआ है। यहां इस्लामिक चरमपंथियों ने दो गांवों पर हमला करके कम से कम 44 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। साहेल क्षेत्र के गवर्नर लेफ्टिनेंट कर्नल पी एफ रोडोल्फे सोरगो ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
तोंदोबी में भी 13 लोगों को उतारा मौत के घाट
उन्होंने कहा कि जिहादियों ने सेनो प्रांत में कूराकू और तोंदोबी गांवों पर हमला कर दिया।उन्होंने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को किए गए इस हमले में कुल 44 लोगों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि इन 44 मौतों में 31 मौतें कूराकू में हुई जबकि तोंदोबी में 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। गवर्नर सोरगो ने इस घटना की कड़ी निंदा की।
बुर्किना पिछले सात साल से जिहादियों को झेल रहा
उन्होंने वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है।बुर्किना फासो में आए दिन इस तरह के हमले बुर्किना फासो पिछले सात साल से अलकायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े जिहादियों से जूझ रहा है। इस गरीब देश की स्थिति दिनों दिन और खराब होती जा रही है।
पिछले साल जून में भी हुआ था हमला
वैसे तो यहां हर रोज हमले होते रहते हैं लेकिन पिछले साल जून में हुए दो हमलों में 86 लोगों की मौत हो गई थी। यह बहुत घातक हमला था।बुर्किना फासो के नए सैन्य प्रमुख ने गुरुवार को जिहादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिहादी समूहों को हथियार डालने पर मजबूर किया जाएगा।यहां पिछले महीने भी एक जिहादी हमला हुआ था।इस दौरान वाटर पाइप की सुरक्षा में तैनात 15 सैनिकों की मौत हो गई थी। देश के सेंट्रल नॉर्थ रीजन में यह घटना हुई थी। बता दें कि बुर्किना फासो 2015 से इस्लामी उग्रवाद से लड़ाई लड़ रहा है। देश में सेना का शासन है। सत्ता परिवर्तन के बाद यहां की हालत और खराब हो गई है।