अल्मोड़ा में एम्बुलेंस खराब होने से बढ़ रही है मरीजों की दिक्कत

मौलेखाल(अल्मोड़ा) दो दिन से खराब एंबुलेंस को भेजा गया हल्द्वानी, मरीजों को वाहन बुक कर पहुंचना पड़ रहा है अस्पताल लमगड़ा में भी थमे हैं 108 एंबुलेंस के पहिए संवाद न्यूज एजेंसी सल्ट में 108 एंबुलेंस खराब होने से मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं।
बढ़ रही है मरीजों और गर्भवतियों की दिक्कत
तकनीकी खराबी से इसके पहिए थम गए और यह दो दिन तक सीचसी में खड़ी रही। तीसरे दिन खराबी को दूर करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया। ऐसे में मरीज और गर्भवतियां वाहन बुक कर अस्पताल आने को मजबूर हैं। विकासखंड की 30 हजार से अधिक की आबादी को राहत देने के लिए यहां 108 एंबुलेंस तैनात की गई थी। दो दिन पूर्व यह खराब हो गई। एंबुलेंस नहीं होने से यहां के मरीजों और गर्भवतियों की दिक्कत बढ़ गई है। उन्हें अधिक किराया देकर वाहन बुक कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है।
लमगड़ा में डेढ़ माह से खड़ी है 108 एंबुलेंस
बीते डेढ़ माह से तकनीकी खराबी के चलते एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी है, जिसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। ऐसे में अन्य विकासखंडों से एंबुलेंस भेजकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
108 सेवा जिला प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि सल्ट में एंबुलेंस खराब हो गई है। जिसे ठीक करने के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए तत्परता से प्रयास हो रहे हैं। जल्द एंबुलेंस की खराबी को दूर कर इसे संचालित किया जाएगा।