Alert In Uttarakhand: चमोली ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 24 घंटे में आ सकता है एवलांच

उत्तराखंड जिला चमोली की ऊंचाई वाली जगहों में लगातार थम-थम कर बर्फबारी का सिलसिला अभी तक जारी है।
हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ, रुद्रनाथ, माणा घाटियों और फूलों की घाटी नीती इलाको में करीब आठ बजे से सुबह के वक़्त बर्फबारी होनी शुरू हुई, जिसके बाद अभी वह का मौसम सामान्य बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक ऊँची जगहों पर ने अगले 24 घंटे में एवलांच आने की सम्भावना जताई जा रही है। जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि आपदा से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।