उत्तराखंड में बढ़ रहे सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए DGP ने ली यातायात नियमों की बैठक, दिए ये निर्देश, अब और भी सख्त होंगे नियम

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हमेशा अभियान चलाती रहती है। इसके बावजूद सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों को सख्त करने की जरूरत महसूस की गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से यातायात व्यवस्था को लेकर बातचीत की।इस दौरान उन्होंने नियमों में कुछ सख्ती को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और इस संदर्भ में जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं हमेशा ही चिंता का सबब रही है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना भी एक बड़ी चुनौती रहा है। इस दिशा में राज्य के 4 जिले देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर और नैनीताल सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहे हैं। राज्य के इन्हीं 4 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को बेहतर करने के लिए पुलिस महानिदेशक ने  इस दौरान इन 4 जिलों में नए हाईवे बनने के बाद ट्रैफिक ड्यूटी में बदलाव करने के साथ ही कुछ नए नियमों का पालन किए जाने की जरूरत महसूस की गई है।

 महानिदेशक ने यातायात व्यवस्था के क्या क्या निर्देश दिए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हाईवे पर मेन बदलने के दौरान लापरवाही करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, इस दौरान भारी वाहनों को दाहिनी और ड्राइव करने वालों पर भी एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस को लेकर जागरूकता अभियान बढ़ाने की भी बात कही गई। यात्रा सीजन के दौरान पर्याप्त संख्या में पीआरडी जवानों की तैनाती और यातायात प्रबंधन की बेहतर ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को ओवरस्पीड की घटनाओं को रोकने के लिए भी निर्देशित किया गया।साथ ही मसूरी और नैनीताल में दो सीपीयू हॉक मोबाइल स्थायी रूप से तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *