नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने घेरा सरकार ये उठाये मुद्दे
सरकार को एक महीना पूरा हुआ
सरकार की कोई ठोस कार्य योजना नहीं दिख रही है
प्रदेश मे क़ानून ब्यवस्था समाप्त
चोरी लूट बलात्कार की घटनायें लगातार बढ़ रही है
सड़क से सदन तक जनता की आवाज उठाएगा विपक्ष
प्रदेश मे दहशत का माहौल
बिजली के दाम बढ़ा रहे हैँ दूसरी तरफ अघोषित बिजली कटौती
बिजली न होने की वजह से किसान परेशान हैं
10 करोड़ की बिजली खरीद की बात होती है फिर भी बिजली गायब है
बेरोजगारी चरम पर है
अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा मे धांधली हुई है
सरकार ने जिनको कोरोना योद्धा कहा उनकी ही सेवा समाप्त की
सरकार की घर घर नल घर घर जल योजना कहां हैं
एक महीने में स्वागत समारोह चुनाव लड़ने की तैयारी पर ही है सरकार का ध्यान है ।