नवीन कलक्ट्रेट औऱ विकास भवन को आने जाने के लिये छोटे टैक्सियों को परमिट दिये जाएं- जिलाधिकारी
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश दुर्घटना की घटनाऐं रात्रि में चालक को नींद आने के कारण होती है इन घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रत्येक पुलिस चौकी में रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक प्रत्येक वाहन को कम से कम 10 मिनट तक रोकें ताकि चालक को कुछ देर आराम मिल सके इस पर आज से ही कारवाही कि जाय।पुलिस व परिवहन विभाग केअधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी रोकथाम के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलायें शराब, ओवर लोडिंग, अधिक गति से वाहन चलाने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाय
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय। सड़कों में खड़े वाहन स्वामियों को वाहन हटाये जाने के सम्बन्ध में नोटिस भेजा जाय साथ ही उसका चालान भी किया जाय। बैठक में
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नवीन कलक्ट्रेट औऱ विकास भवन को आने जाने के लिये छोटे टैक्सियों को परमिट दिये जाय ताकि आम आदमी को आने जाने कि सुविधा मिल सके
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, संभागीय परिवहन अधिकारी डा0 गुरूदेव सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।