नीशा पुनेठा के बने ऐपण कला के मुरीद हुये कुमाऊं कमिश्नर
उत्तराखंड की ऐपण आर्टिस्ट नीशा पुनेठा के बने ऐपण कला के मुरीद हुये कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जमकर की तारीफ
एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ऐपण आर्टिस्ट नीशा पुनेठा ने अपने हाथो की बनाई नेम प्लेट और ऐपण की बनी ब्रह्मा कमल की टोपी सप्रेम भेट की उनकी कलाकारी को देख मंडलायुक्त काफी प्रभावित हुए और ऐपण से बनी एक टेबल बनाने का आडॅर भी दिया
उन्होंने कहा नीशा पुनेठा से कहा विलुप्त हो रही ऐपण कला को संरक्षित करने का काम कर रही है कलेक्ट्रेट से लेकर सरकारी ऑफिस पर नीशा पुनेठा के हाथ के बने सूचना बोडॅ लगाये गये है इसके अलावा नीशा बच्चो और पुलिस परिवार की महिलाओ को भी ऐंपण सिखाकर आत्मनिर्भर बना रही है निशा को जब मंडलायुक्त दीपक रावत के पिथौरागढ आने की सूचना मिली तो उन्होने मात्र दो दिन मे ही ऐपण की नेम प्लेट और ब्रहमकमल की टोपी बना डाली मंडलायुक्त ने नीशू के कार्यो की सराहना करते हुए कहा
वो पहाड की लोक कला को पुनर्जीवित करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है जो काबिले तारीफ है