यहाँ ऑनलाइन ठगी से बाल बाल बचे अतिरिक्त सूचना अधिकारी
पौड़ी: ऑनलाइन ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब इनके द्वारा धोखाधड़ी नया तरीका निकाला है ताजा मामला सामने आया है
पौड़ी के सूचना विभाग का जहां पर कार्यरत अतिरिक्त सूचना अधिकारी वीरेंद्र राणा से साइबर ठग द्वारा जिलाधिकारी की फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से मैसेज कर उनसे 10 हजार रूपये मांगे गए। अतिरिक्त सूचना अधिकारी पौड़ी वीरेंद्र राणा ने बताया कि ठग द्वारा उन्हें बताया गया कि वे जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे है
जिन्हें किसी काम के लिए 10 हजार रुपये की जरूरत पड़ गई है। हालांकि अतिरिक्त सूचना अधिकारी ठग की बातों में नहीं आए और उन्होंने ठग को इधर-उधर की बातों में उलझाये रखा। और ठगी का शिकार होने से बच गए।
इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वे संबंधित नंबर की जांच करवा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आए जो उनके नाम से या किसी अन्य अधिकारी के नाम से पैसे की पेश कश कर रहे हूँ।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति ऐसी ठगी का शिकार होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएं। जिससे ठगी हुई रकम को जल्द से जल्द वापस दिलाया जा सकेगा।