ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

0
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर-गरुड़ हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

 

कोतवाली क्षेत्र बागेश्वर के रूनिखेत में शाम पांच बजे एक ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मारी जिसमें चालक को गम्भीर चोट के चलते पुलिस द्वारा 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालदम, पूर्णादेवाल निवासी हरीश चन्द्र मिश्रा पुत्र कमलापति 28 वर्ष छोटी बहन उर्मिला 15 वर्ष कपकोट निवासी अपनी बहन से मिलकर घर वापस जा रहे थे। बागेश्वर-गरुड़ हाईवे स्थित रूनिखेत के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनो बाईक सवार घायल हो गए। घटना को अंजाम देने वाला चालक फरार हो गया।

 

घटना के बाद कोतवाली प्रभारी जगदीश ढकरियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच के बाद के पुलिस ने मृतक के पास से मिले फोन के आधार पर परिजनों को सूचना दी और घायलों को ज़िला चिकित्सालय ले आई। जहां बाईक चालक को मृत घोषित कर दिया व छोटी बहन के हाथ व कमर में मामूली चोट का उपचार किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

अगर हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी युवक की जान –
कोतवाली प्रभारी जगदीश ढकरियाल का कहना है कि हरीश ने वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना था। घटना के दौरान वह सिर के बल हाईवे पर गिरा था। इस कारण सिर में गंभीर चोट आने की संभावना है। उनका मानना है कि संभवत: युवक की मौत सिर में गंभीर चोट आने से हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। लोगों का मानना है कि अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *