यहाँ मीट की दुकानें खोलने पर फिर मचा बवाल, 2 लोग गिरफ्तार।

0
ख़बर शेयर करें -

मीट व्यवसायी से विवाद के बाद विगत दिनों से नगर अशांत हो गया था। झगड़े में वाल्मीकि समाज के लोग भी कूद गए थे। उन्होंने पिकअप में भरा कूड़ा-कचरा दूनागिरि तिराहा पर पलट दिया था। प्रदर्शन कर रानीखेत कर्णप्रयाग हाईवे पर जाम लगा बैठ गए थे।

 

जिससे मामला और गरमा गया था। व्यापारी व वाल्मीकि समाज आमने-सामने आ गए। गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। जुलूस निकाल नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया। अराजकता पर आमादा पर्यावरण मित्रों की बर्खास्तगी की मांग उठाई थी। लेकिन वही आज एक बार फिर से द्वाराहाट में मीट की दुकानें खोले जाने पर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया। इसके विरोध में आज व्यापारी सड़कों पर उतर आए। इस दौरान व्यापारियों ने त्रिमूर्ति चौक पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

 

 

इसी बीच एक मीट व्यवसाई द्वारा आत्मदाह की चेतावनी​ दिए जाने पर हड़कंप मच पड़ा। प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए द्वाराहाट थाना के अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा। पुलिस ने दो मीट व्यवसाईयों को हिरासत में लिया है। वही घटनास्थल पर द्वाराहाट विधानसभा विधायक भी मौके पर पहुंचे

 

हंगामा के बाद विधायक मदन सिंह बिष्ट मौके पर घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी नियम के विपरीत कार्य करेगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मदन बिष्ट ने मीट विक्रेताओं से कहा कि सौहार्द बनाकर नियमानुसार अपने कार्यों को करें। आपको बता दे कि अचानक उस समय बड़ा हंगामा मच पड़ा जब​ दो मीट व्यवसाईयो द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।

 

मौके पर मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह उग्र हो पड़े। थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते मीट विक्रेता आकाश बाल्मिकी व महेश कुमार को धारा 151, 107 व 116 सीआरपीस के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश करने की कार्यवाही चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *