यहाँ सड़क पर घूम रहे हैं भालू,
एक और जहां गर्मी के कारण मानव जीवन त्रस्त है। वंही इसका असर वन्यजीवों पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
गर्मी में पानी की तलाश मे वन्यजीवों को काफी दूर तक जाना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा कॉर्बेट टाईगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के जंगल में देखा गया।
दरअसल पानी की तलाश में भालू का जोड़ा लगातार भटक रहा है। ये भालू पानी की तलाश भटकते हुए अक्सर सड़क पर घूमते नजर आ जाते हैं।
माना जा रहा है कि लाख दावों के बावजूद विभागीय स्तर पर यहां वन्यजीवों के लिए पानी के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। भालूओं की चहलकदमी से जंगली इलाके में तैनात कर्मचारियों तथा मजदूरों को वन्यजीवों के हमले का डर सता रहा है।
हालांकि वंही वनक्षेत्राधिकारी द्वारा इनकी संख्या में वृद्धि को विभाग के लिए खुशी करार दिया जा रहा है।