बागेश्वर पुलिस ने चलाया HIV एड्स का जागरुकता अभियान
जिला चिकित्सालय फार्मेसिस्ट हरि प्रसाद एवं उनकी संयुक्त टीम द्वारा HIV/एड्स जागरुकता* मे रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर में *एक दिवसीय कार्यशाला* का आयोजन किया।
जिसमे hiv वायरस के फैलने और *रोकथाम के बारे मे बताते हुए इसके शुरूआती लक्षणों* के बारे मे बताया। HIV/ एड्स से बचाव और सुरक्षा, रोकथाम के सभी प्रकरणों को बताया।
*इस कार्यशाला मे निरीक्षक टी०आर० बगरेठा पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाईन के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया